मेदिनीनगर: ज़िले के जेलहाता मुहल्ले से 13 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान गढ़वा जिला मुख्यालय सिटी के सोनपुरवा/निमिया मुहल्ला निवासी राकेश कुमार गौड़ और टंडवा मुहल्ला निवासी बजरंगी कुमार गुप्ता, मेदिनीनगर सिटी के जेलहाता/ झोपड़पट्टी निवासी राजा कुमार उर्फ राजू उरांव और मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जमुने निवासी अजंती देवी के रूप में की गयी है।
आइसोलेशन वार्ड में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है
पुलिस के अनुसार राकेश के पास से सात पुड़िया, बजरंगी के पास से तीन पुड़िया, राजू के पास से छह पुड़िया और अजंती के पास से दस पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया है।
1200 रुपये प्रति ग्राम की दर से हेरोइन खरीदकर आरोपी उसे 2200 रुपये प्रति ग्राम की दर से बेचते हैं।
पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी महिला को कोरोना पॉजिटिव पाते हुए उसे एमआरएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है जबकि तीन अन्य आरोपियों को पलामू सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापामारी करने वाली टीम में टीओपी-1 के प्रभारी रेवा शंकर राणा, प्रीति खलको, अनिल कुमार यादव, रोहित कुमार, राकेश कुमार सिंह, सनत कुमार, अमरनाथ यादव आदि शामिल थे।