झारखंड : लोगों को विदेश भेजने के लिए अनधिकृत तरीके से वीजा बनाने का आरोपी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने सैयद सलाउद्दीन नामक एक व्यक्ति को उसके गुलाब बाग स्थित घर से गिरफ्तार किया है। उस पर अनधिकृत तरीके से लोगों को विदेश भेजने के लिए वीजा मुहैया कराने का आरोप है।

मानगो थाना के एसआई मोहम्मद यकीन अंसारी के बयान पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी थी। एफआईआर में कहा गया है कि एसएसपी के निर्देश पर सैयद सलाउद्दीन के बारे में जांच की गयी।

इसमें पता चला कि वह विदेश जानेवाले लोगों का वीजा बनवाने दिल्ली जाता है। नयी दिल्ली के भारत नगर एनएफसी स्थित एक अनधिकृत संस्था गैलेक्सी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मो शाहिद से संपर्क करता है।

यह संस्था विदेश जाने के लिए वीजा निकालती है। पुलिस ने जब इनसे लाइसेंस मांगा, तो ये कोई भी दस्तावेज नहीं दे सके।

जांच में पता चला कि सैयद सलाउद्दीन और गैलेक्सी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मो शाहिद लोगों को वीजा निकलवाने के लिए अधिकृत नहीं हैं और उनके द्वारा दस्तावेज भी पेश नहीं किये गये।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस आधार पर सैयद सलाउद्दीन और शाहिद के खिलाफ दो अगस्त 2021 को केस दर्ज किया गया।

Share This Article