न्यूज़ अरोमा कोडरमा: जिले के जयनगर में जबरन धर्मांतरण कराने के एक मामले में आरोपी भरत दास को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
थाना में कार्तिक दास (42) ने भरत दास पर धर्मांतरण करवाने एवं जान से मारने को लेकर मामला दर्ज किया है।
उन्होंने आवेदन में कहा है कि भरत दास ने मेरी पत्नी रूमा देवी एवं पुत्र सूरज रविदास को भरत दास ने बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करवा दिया तथा मुझ पर भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि 10 दिसम्बर को शाम 4 बजे भरत दास अपने घर पर तेतरौन में पंडाल बना कर तथा हॉल में भंडारा एवं प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहा था।
भरत दास मुझे वहां बुलाकर जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा था।
इसी क्रम में जब मैं ईसाई धर्म अपनाने से इंकार कर दिया तो भरत दास मेरे साथ धक्का-मुक्की एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग गया।
उन्होंने बताया कि भरत दास के विरुद्ध पहले भी धर्मानांतरण करने के आरोप में जयनगर थाने में दो कांड दर्ज हैं।
वहीं थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने बताया कि भरत दास को न्यायिक हिरासत में कोडरमा जेल भेज दिया है।
मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि भरत दास के द्वारा पहले भी बहला-फुसलाकर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है तथा थाने में मामले भी दर्ज है।