झारखंड : इंजेक्शन लगते ही महिला की बिगड़ी तबीयत, थोड़ी देर बाद हो गई मौत, इसके बाद…

देर शाम तक हंगामा जारी था। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है

News Update
1 Min Read
#image_title

कोडरमा: 35 साल की रीना देवी की तबीयत गुरुवार को इंजेक्शन (Injection) लगाने के तुरंत बाद बिगड़ गई।

जिस क्लीनिक (Clinics) में इंजेक्शन लगाया गया, उसकी संचालिका ने इलाज के लिए दूसरे अस्पताल (Hospital) में भेजा, लेकिन वहां रीना देवी की मौत हो गई।

मामला कोडरमा जिला के चंदवारा थाना (Chandwara Police Station) क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मौत की जानकारी मिलते ही महिला के परिवार वालों ने मेडिकल हॉल (Medical Hall) के बाहर जमकर हंगामा किया।

मेडिकल हॉल संचालिका कांति कुमारी ने Injection दिया था। परिजनों ने कांति कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

‘जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी’

ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद मौके पर ASP प्रवीण पुष्कर, माइका इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, डैम ओपी प्रभारी अमृता खलखो समेत पुलिस बल के जवान पहुंचे।

देर शाम तक हंगामा जारी था। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

इलाज में कोई लापरवाही है, तो उसके खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article