रांची SSP ने 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानें क्यों

इन सभी को बूटी मोड़ में लगातार अवैध रूप से बस पार्किंग के विरुद्ध मिल रही शिकायत को लेकर SSP रांची द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद निलंबित किया गया

News Desk
1 Min Read

Ranchi SSP suspended Police Officer: रांची SSP ने अनुशासनहीनता को लेकर एक ASI व चार आरक्षियों को निलंबित कर दिया है।

जिन्हें Suspend किया गया है, उनमें ASI निकोलस सुरीन, आरक्षी गजेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र कुमार, श्रीनाथ यादव और गौरव कुमार सिंह शामिल हैं।

इन सभी को बूटी मोड़ में लगातार अवैध रूप से बस पार्किंग के विरुद्ध मिल रही शिकायत को लेकर SSP रांची द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद निलंबित किया गया है।

निरीक्षण में पाया गया कि बूटी मोड़ से थोड़ा आगे अवैध पार्किंग कर पैसेंजर बस में बैठाया जा रहा था, जबकि यातायात जवान वहीं पर मौजूद थे।

इनके अलावा गश्ती में लापरवाही के लिए रातू थाना के ASI बमशंकर यादव और ASI संजय कुमार को भी निलंबित किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article