झारखंड के लोगों के दिल से उनके बेटे और भाई को कैसे रोकेगी BJP, CM हेमंत ने..

News Update
3 Min Read

Hemant Soren On Helicopter Stoppage Cases : झारखंड में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं की चुनावी जनसभाएं (Election Public Meetings) ही नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता भी बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री Hemant Soren  अपने वोट वर्ग को जोड़े रखने के लिए प्रतिदिन सोशल मीडिया पर चुनावी Post कर रहे हैं। अब उन्होंने हेलीकॉप्टर रोके जाने के मामले (Helicopter Stoppage Cases) में ‘X’ पर अपने पोस्ट में लिखा है- ‘मैं झारखंड के अपने करोड़ों लोगों के बीच न रह पाऊं, इसलिए भाजपा मुझे साजिश कर झूठे आरोप में जेल में तो भेज सकती है, चुनाव में मेरा हेलीकॉप्टर तो रुकवा सकती है, मगर लोगों के दिल से उनके इस बेटे और भाई को कैसे रोक सकेगी। नहीं रोक पाएगी। नाय रोके पारभी। नाय रोके पारभी।’

मंईयां सम्मान योजना के हुए तीन माह

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) को शुरू हुए 90 दिन हो गए। इन 90 दिनों में हम रिकॉर्ड 57 लाख से अधिक बहनों के खातों में सम्मान राशि की तीन किस्त पहुंचा चुके हैं।

जिन बहनों के आवेदन में कुछ त्रुटियां थी, उन्हें भी दूर कर अब सम्मान राशि पहुंचेगी। इस योजना के 48 लाख के लक्ष्य को हमने मात्र तीन सप्ताह में पूरा कर लिया था। झारखंडी बहनें 18 वर्ष लगते ही कभी भी आवेदनकर सकती हैं। एक बार इस योजना से जुड़ जाने के बाद 50 वर्ष तक आपको बिना रुके सम्मान राशि मिलती रहेगी। 50 वर्ष पूरे होते बहनें स्वतः हमारी सरकार की क्रांतिकारी सर्वजन पेंशन योजना से जुड़ जाएंगी और यह पेंशन योजना उनके साथ आजीवन रहेगी।

दिसंबर से महिलाओं के खाते में ₹2500

Hemant Soren  ने अपने पूर्व के एलान को फिर दोहराते हुए लिखा है कि सबसे बड़ी बात दिसंबर से राज्य की सभी बहनों के खातों में हर माह हमेशा 2500 रुपये और साल के पूरे 30000 रुपये मिलेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन्हीं सब से हताश होकर तानाशाह दल बहनों की इन लाभप्रद योजनाओं को लटकाने या रद्द करवाने के अपने कुंठित प्रयासों में लग गया है, पर उन्हें इसमें कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Share This Article