Basant Soren filed nomination from Dumka: झारखंड विधानसभा 2024 (Jharkhand Assembly 2024) के लिए दुमका सीट से JMM के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक Basant Soren ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आज गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।
बताते चलें आज ही बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाण्डेय सीट से पत्नी कल्पना सोरेन ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।