रांची : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का 23 व स्थापना दिवस (23 and Foundation Day) 22 नवंबर को विधानसभा भवन में मनाया जाएगा। इसी दिन 81 सदस्यों वाली विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक को सम्मानित किया जाएगा।
17 नवंबर को विधानसभा की चयन समिति की बैठक (Selection Committee Meeting) में सर्वश्रेष्ठ विधायक के नाम पर चर्चा होगी और सबकी सहमति के बाद नाम की घोषणा होगी। स्थापना दिवस के दिन विधानसभा के कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) ने कहा कि इस बार भी भव्य तरीके से विधानसभा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। झारखंड विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक और उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
सेना और पुलिस के शहीद जवानों के आश्रितों को भी सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों और मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं के टॉपर सहित देश और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
CM हेमंत सोरेन होंगे विशिष्ट अतिथि
विधानसभा स्थापना दिवस समारोह (Assembly Foundation Day Celebration) को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायक शामिल होंगे।