रांची: झारखंड विधानसभा के Monsoon session के पांचवें दिन गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के कारण निर्धारित समय से एक दिन पहले ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गयी।
विधानसभा अध्यक्ष Rabindra Nath Mahto ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने के लिए और जो बार-बार ऐसे सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया जा रहा था।
स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी
ऐसे में सदन की गरिमा को बचाये रखने के लिए अनिश्चितकाल के लिए सदन को स्थगित (House adjourned) कर रहा हूं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा का सत्र 29 जुलाई से शुरू होकर पांच अगस्त तक आहूत था।
इसमें छह दिन का कार्य दिवस था लेकिन एक दिन पहले ही Speaker ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।