झारखंड विधानसभा : अनंत ओझा ने 849061 किसानों के लंबित भूमि सत्यापन का मामला उठाया

उन्होंने कहा कि करीब नौ लाख किसानों के भूमि सत्यापन का मामला लंबित है, जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Legislative Assembly Monsoon Session) के पांचवें दिन गुरुवार को विधायक अनंत ओझा (Anant Ojha) ने झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर भूमि सत्यापन के लंबित मामलों का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि करीब नौ लाख किसानों के भूमि सत्यापन का मामला (Land Verification Case) लंबित है, जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है।

34219 किसानों की भूमि के डॉक्यूमेंट का सत्यापन नहीं हुआ

सिर्फ साहिबगंज जिले में 34219 किसानों की लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन (Land Record Verification) का सत्यापन लंबित है।

इसपर सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत राज्य के कुल 849061 किसानों की भूमि अभिलेख का सत्यापन लंबित है जबकि साहिबगंज जिला में कुल 34219 किसानों की भूमि के डॉक्यूमेंट का सत्यापन नहीं हुआ है।

Share This Article