Jharkhand Assembly: राज्य में बालू की कालाबाजारी और कमी तथा CGL एग्जाम का रिजल्ट करने मामले (CGL Exam Result Matters) को लेकर भाजपा विधायक Shashi Bhushan Mehta गुरुवार को झारखंड विधानसभा सत्र के चौथे और अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए।
कहा कि पलामू में एक सप्ताह के अंदर बालू की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की।
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
दूसरी भाजपा के पूर्व विधायक अमित यादव ने CGL अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि जिस तरह से राज्यपाल के अभिभाषण के जरिए सरकार ने लंबी-चौड़ी बातें कीं, लेकिन उसमें रोजगार और बालू जैसी बुनियादी चीजों पर कोई चर्चा नहीं होना बेहद दुखद बात है।
आजसू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि बालू को फ्री किया जाना चाहिए।
अभिव्यक्ति की आजादी सबको है : मंत्री
छात्रों के आंदोलन पर मंत्री सुदिव्य कुमार (Sudivya Kumar) ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी सबको है। अगर इससे दूसरों को परेशानी होती है तो कानून अपना काम करेगा।
अगर छात्र सही मंच पर अपनी समस्या का समाधान करवाने का काम करेंगे तो जरूर होगा। अगर छात्रों के पास इस परीक्षा से जुड़ा कोई सबूत है तो वे सरकार के सामने जरूर लाएं। लेकिन, जिस तरह से JSSC में Blank CD दी गई है, उससे कुछ नहीं होगा।