झारखंड विधानसभा : BJP विधायकों का नियोजन नीति के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दरवाजे से नियोजन नीति ला रही है, जबकि सत्र चल रहा है तो इस नीति को पहले सदन में लाना चाहिए था

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज (मंगलवार) BJP MLAs ने विधानसभा गेट पर नियोजन नीति (Employment Policy) के मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

सभी विधायक 60:40 नाय चलतो लिखा T Shirt पहन कर पहुंचे। इस दौरान 60:40 नाय चलतो, 1932 की भेलो का नारे लगाये।

सरकार के पास न तो रोजगार देने की नीति है और न तो नियत: मनीष जायसवाल

BJP MLA मनीष जायसवाल (Manish Jaiswal) ने कहा कि नियोजन नीति (Employment Policy) को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। कैसे इस मामले पर राज्य में गतिरोध कायम रहे और युवा दर-दर भटकते रहे, इसपर Government काम कर रही है।

सरकार के पास न तो Employment देने की नीति है और न तो नियत। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दरवाजे से नियोजन नीति ला रही है, जबकि सत्र चल रहा है तो इस नीति को पहले सदन में लाना चाहिए था।

Share This Article