झारखंड विधानसभा : मॉब लिंचिंग के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा के विधायक

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी भाजपा विधायक मॉब लिंचिंग के खिलाफ विधानसभा के गेट के समक्ष धरने पर बैठे।

इस दौरान भाजपा विधायक बिरंची नारायण, समरी लाल सहित अन्य विधायक हाथों में तख्तियां लिए बैठे हुए थे। तख्तियों पर लिखा था कि रूपेश पांडेय के परिवार को न्याय दो, मॉब लिंचिंग में हुई हत्या में पक्षपात करना बंद करो सहित अन्य शामिल है।

वहीं दूसरी ओर गोमिया विधायक लंबोदर महतो भी धरने पर बैठे। महतो झारखंड में 1932 के खतियान या अंतिम सर्वे के आधार पर स्थानीय और नियोजन नीति की मांग कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक निश्चित तिथि बताकर इस नीति को लागू करने का काम नहीं करते हैं। तब तक पूरे बजट सत्र में वे धरने पर बैठेंगे।

इस पर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने सदन में बयान दिया है कि इस पर काम जारी है, जल्द ही यह पूरा होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article