सिरमटोली फ्लाईओवर पर सरकार का रुख साफ, CM हेमंत बोले, सरहुल पर कोई असर नहीं
सिरमटोली का इलाका रांची का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां हर साल हजारों की संख्या में लोग सरहुल पर्व (Sarhul festival) मनाने के लिए जुटते हैं

Sirmatoli Flyover: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सिरमटोली फ्लाईओवर का मुद्दा (Sirmatoli Flyover iIssue) गरमा गया।
विधायक CP Singh ने इस मामले को सदन में जोर-शोर से उठाया और कहा कि फ्लाईओवर के खिलाफ स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं के पुतले तक जलाए गए।
सिरमटोली का इलाका रांची का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां हर साल हजारों की संख्या में लोग सरहुल पर्व (Sarhul festival) मनाने के लिए जुटते हैं। CP सिंह ने मांग की कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए ताकि सरहुल के आयोजन में कोई रुकावट न आए।
सरकार का जवाब – कोई बाधा नहीं आएगी, सरहुल धूमधाम से मनेगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार को इस मुद्दे की जानकारी है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं।
उन्होंने कहा, “यह विषय सामाजिक संगठनों के माध्यम से मेरे पास पहुंचा है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरहुल की पूजा-अर्चना प्रभावित नहीं होगी। त्योहार हमेशा की तरह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।”