रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण में कई दिलचस्प रंग देखने को मिल रहे हैं।
एक तरफ जहां नियोजन नीति और हजारीबाग (Hazaribagh) में रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) का मुद्दा सदन के अंदर और बाहर गर्म है, वहीं जामताड़ा MLA डॉ इरफान अंसारी रामनामी चुनरी पहन कर सदन में आए।
BJP वाले भावनाओं को भड़का कर सिर्फ राजनीति करते: इरफान
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम BJP के ही नहीं, बल्कि सबके हैं और वह भी भगवान राम और हनुमान (Lord Rama and Hanuman) के भक्त हैं। उन्होंने कहा कि BJP वाले भावनाओं को भड़का कर सिर्फ राजनीति करते हैं।
इसके जवाब में हजारीबाग MLA मनीष जायसवाल ने कहा कि इरफान अंसारी मूल रूप से सनातनी ही हैं और अगर वह वापस आ रहे हैं तो उनका हम खुले दिल से स्वागत करते हैं।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में जो निर्णय हुआ है उसके हिसाब से काम होगा: स्पीकर
सदन में प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के MLAs ने नियोजन नीति पर CM से जवाब दिलाने की मांग स्पीकर से की। स्पीकर ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति (Business Advisory Committee) की बैठक में जो निर्णय हुआ है उसके हिसाब से काम होगा।
इसके बाद BJP के MLA वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे। 1932 की भेलो, 60- 40 नाय चलतौ का नारा लगाने लगे। जिस समय यह हंगामा हो रहा था उस समय CM सदन में बैठे हुए थे।