झारखंड विधानसभा बजट सत्र : भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच लगे जय श्रीराम के नारे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक गेरुआ कलर की टी-शर्ट पहनकर रोजगार विरोधी हेमंत सरकार होश में आओ, आदिवासी मूलवासी विरोधी सरकार होश में आओ लिखा हुआ टी-शर्ट पहने हुए थे।

Image

इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने स्पीकर से मांग की थी टी शर्ट खोलें।

इस दौरान सदन के अंदर जय श्रीराम के नारे लगे। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा जय सरना।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पर भाजपा के किसी विधायक ने सीटी बजाई। जिससे स्पीकर नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि जिसने भी सीटी बजाई है उसे बाहर निकालो।

विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने बीजेपी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी सदस्य सदन को सुचारू रूप से चलने देने में सहयोग करें, क्योंकि आज बजट पेश होना है।

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बीजेपी विधायकों का पहनावा सदन की परंपरा के विरुद्ध है।

इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा का बजट आज विधानसभा में पेश होना है।

Share This Article