पक्ष-विपक्ष के विधायकों के हंगामे के साथ शुरू हुआ बजट सत्र का 7वां दिन, फिर…

Central Desk

Jharkhand Assembly Budget Session: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) सातवें और अंतिम दिन सदन शनिवार की कार्यवाही 11 बजकर 9 मिनट पर शुरू हुई।

कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।

हंगामे के बीच विधायक Pradeep Yadav ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Dhanbad आये थे। वहां वे पंचायत स्तर के नेता की तरह झारखंडवासियों को गाली देकर चले गये। इसपर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

इसके बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला वेल में आ गये। BJP के भी विधायक वेल में आ गये और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण स्पीकर Rabindranath Mahato ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।