रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को राजस्थान राज्य ने हालांकि अभी पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की है। वर्तमान में न्यू पेंशन योजना लागू है।
फिलहाल पुरानी पेंशन योजना लागू करने का विचार नहीं है। विधायक प्रदीप यादव ने यह सवाल मुख्यमंत्री प्रश्न काल मे मांग किया था कि राजस्थान के तर्ज पर सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसपर आकलन करने के बाद विचार करेगी।
मूलवासी को नौकरी मिलने पर विपक्ष के पेट में हो रहा दर्द : सुदिव्य सोनू
झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि हेमंत सरकार में चपरासी और किरानी की नौकरी मूलवासियों को मिल रहा है तो विपक्ष को पेट मे दर्द हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा को लेकर विपक्ष भरम फैला रहा है। बिना अंग्रेजी और हिंदी पास किये लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी।
उर्दू राज्य के सभी जिलों में बोली जाती है। पूर्व में भी भाजपा सरकार ने उर्दू को सभी जिला में रखा था। अब भाजपा के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा लाश पर राजनीति की दुकानदारी करती है।
बरही में रूपेश पांडेय मामले में भाजपा ने पूरे प्रदेश में जुलूस निकालकर साम्प्रदायिक भावना को जगाने का काम किया।