रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सोमवार को राज्य में जल संकट का मुद्दा उठाया।
इस समस्या से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों पर सवाल पूछा। कहा कि विभिन्न जिलों में भू-गर्भ जल (Ground Water) नीचे चला गया है। रांची, धनबाद और रामगढ़ जिले में स्थिति चिंताजनक है।
कई जिलों में अलर्ट (Alert) की स्थिति है। ऐसे में पानी निकाले जाने पर और गंभीर संकट बन सकता है। सरकार की इसके लिए क्या तैयारी है।
जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जल संरक्षण की पहल की दी जानकारी
प्रदीप यादव के उक्त सवाल का जवाब देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य का अपना ग्राउंड वाटर बोर्ड बनाए जाने की तैयारी है।
संकट से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। बोर्ड गठन के लिए ड्राफ्ट (Draft) तैयार कर लिया गया है।
बोर्ड के एक्टिव होने से लाभ मिलेगा। भू-जल का दोहन ना हो, इस पर सरकार का ध्यान है।
कई योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण की पहल की गई है। नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना लागू की गई है।
नगर विकास विभाग (Urban Development Department) की ओर से भी अलग-अलग योजनाओं के जरिये प्रयास हो रहा है।