महेशपुर से JMM प्रत्याशी स्टीफन मरांडी की हुई जीत

News Update
1 Min Read

Stephen Marandi wins: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना (Counting) के बीच अब कई सीटों पर परिणाम सामने आ रहे हैं।

इसी बीच महेशपुर विधानसभा से JMM प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने BJP प्रत्याशी नवनीत हेंब्रम (Navneet Hembram) को हराकर अपनी जीत दर्ज कर ली है।

स्टीफन मरांडी (Stephen Marandi) को कुल 113843 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर नवनीत हेंब्रम को 53278 वोट प्राप्त हुए हैं। हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से जीत की पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article