BJP को झटका! शुरुआती रुझानों में JMM ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

News Update
1 Min Read

Shock to BJP!: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना प्रक्रिया (Counting Process) जारी है। शुरुआती रुझानों में अब JMM बहुमत सीटों से आगे निकल चुकी है।

फिलहाल JMM 43 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं भाजपा 23 सीटों पर बढ़त बनाए हैं।

हॉट सीटों की बात करें तो बरहेट से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बढ़त बनाए हुए हैं। इस वक्त हेमंत सोरेन 5908 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।

Share This Article