झारखंड विधानसभा : नियोजन नीति के मुद्दे पर छठे दिन भी भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

News Desk

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के छठे दिन शनिवार को Assembly की कार्यवाही शुरू होने से पहले BJP MLAs ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया।

वे विधानसभा गेट पर नियोजन और स्थानीय नीति (Planning and Local Policy) की मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। CM तत्काल पद से इस्तीफा दें।

2016 और 1932 वाली नियोजन नीति को लेकर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए: मुंडा

सदन में JMM MLA लोबिन हेंब्रम ने कहा कि राज्य में नियोजन नीति (Employment Policy) को लेकर उहापोह की स्थिति है। नियोजन नीति कैबिनेट में लाया गया जबकि उसे सदन में लाना चाहिए था।

यह सदन की अवमानना है। BJP MLA नीलकंठ सिंह मुंडा (Neelkanth Singh Munda) ने कहा कि सरकार नियोजन नीति जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चलते सत्र के दौरान कैबिनेट के Backdoor से कोई फैसला नहीं कर सकती।

सरकार को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को 2016 और 1932 वाली नियोजन नीति को लेकर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।