रांची: Jharkhand Assembly में गुरुवार को धनबाद में अवैध खनन (Illegal Mining) से 4 लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने का मामला गूंजा।
धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो ने इस मामले को विधानसभा में उठाया।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। मामला धनबाद जिले में तेतुलमारी थाना (Tetulmari Police Station) क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह स्थित BS माइनिंग आउट सोर्सिंग की उत्खनन परियोजना का है।
कोयला चोरी कौन करा रहा
ढुल्लु महतो ने कहा कि धनबाद में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। अगर सदन चाहे तो इस संबंध में वह सबूत भी पेश कर सकते हैं।
वे तस्वीरें और वीडियो भी दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आखिर कब प्रशासन Illegal Mining रोकेगा। BCCL के अधिकारियों पर भी केस होना चाहिए।
ढुल्लु महतो ने कहा कि 4 नहीं दस की संख्या में लोग मरे हैं। सरकार कितने लोगों की जान लेगी। कोयला चोरी कौन करा रहा है।
मैं इस मामले में सरकार से जवाब चाहता हूं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह BCCL कतरास क्षेत्र में संचालित भूमि आउटसोर्सिंग (Outsourcing) के पैच में अवैध खनन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हैं।