200 Micro Observers Appointed for Kanke Vis area: 13 नवंबर को होने वाली प्रथम चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से तमाड़, रांची, हटिया, मांडर और कांके में 200 माइक्रो ऑब्जर्वर को नियुक्त (Micro Observer Appointed) किया गया है, जो मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
बताया गया कि वैसे मतदान केंद्र, जहां पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहां पर अतिरिक्त मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिससे मतदाताओं को शीघ्र मतदान करने में सुविधा होगी।
मतदान दलों के रात्रि विश्राम एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से तमाड़ क्षेत्र में 34, हटिया में 1, कांके में 16 और मांडर में 15 चिन्हित स्थलों को क्लस्टर के रूप में स्थापित किया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र का Webcasting किया जा रहा है, जिसकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा किया जायेगा।
सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान
* रांची जिला के प्रथम चरण में तमाड़, रांची, हटिया, कांके एवं मांडर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक चलेगा।
* तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के 57 मतदान केंद्रों पर, कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 21 मतदान केंद्र एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र के कुल 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से 4 बजे तक Voting कराई जाएगी।