AJSU ने जारी की प्रत्याशी की दूसरी सूची, मनोहरपुर से इस प्रत्याशी को मिला टिकट

News Update
1 Min Read

AJSU Released Second list of Candidates: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly Election 2024) को लेकर आज गुरुवार को AJSU ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी (AJSU Released Second list of Candidates) कर दी है।

इस सूची में केवल एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है। जारी सूची के अनुसार दिनेश चंद्र बोयपाई (Dinesh Chandra Boypai) को पार्टी ने मनोहरपुर से प्रत्याशी बनाया है।

बताते चलें इससे पहले आजसू ने रविवार को आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब तक जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उनमें सिल्ली, रामगढ़, लोहरदगा, गोमिया, जुगसालाई, मांडू, ईचागढ़ और पाकुड़ शामिल है।

सिल्ली से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (Supremo Sudesh Mahato) चुनाव लड़ेंगे। बताते चलें कि एनडीए के घटल दल आजसू को 10 सीटें मिली हैं।

Share This Article