How much Property does Jairam Mahato own?: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly Election 2024) के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के पार्टी अध्यक्ष Jairam Mahato ने कल गुरुवार को डुमरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
उभरते हुए युवा नेता जयराम महतो की Fan Following काफी अधिक है और हर कोई उनके बारे में जानने के लिए इच्छुक है। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि जरा महत्व के पास कितनी संपत्ति है।
कितने संपत्ति के मालिक है जयराम महतो?
नियमानुसार अपने नामांकन में उन्होंने अन्य जानकारी के साथ अपनी संपत्ति का भी ब्योरा दिया है। जयराम महतो द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए ब्योरा में बताया है कि उसके पास नगद मात्र 38 हजार है।
जबकि भारतीय स्टेट बैंक के तीन खाते में क्रमशः 90.28 रुपए, 201.55 रुपए, 5000 रुपए और बैंक ऑफ इंडिया में 12674 रुपए हैं।
वहीं इनके पास खेती की जमीन नहीं है न ही इनके द्वारा जमीन में निवेश किया गया है। चितरपुर मौजा में जयराम महतो के पास 5450 स्क्वायर फीट जमीन है जिसमें एक हजार स्क्वायर फीट में मकान बना हुआ है।
जयराम महतो के खिलाफ 14 मुकदमा दर्ज
अपने हलफनामे में जयराम कुमार महतो ने कहा है उनके खिलाफ 14 मुकदमा दर्ज हैं। इन 14 मुकदमों की जानकारी जयराम ने नामांकन पत्र के साथ दिया है।
जयराम ने नामांकन पत्र के साथ एक एफिडेविट भी दिया है। जिसमें कहा है कि वे राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संवैधानिक तरीके से लगातार आंदोलन करते रहे हैं।
उनके खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं जिसकी जानकारी मुझे इसलिए है, क्योंकि उक्त क्षेत्राधिकार की पुलिस ने 41A CrPC या किसी अन्य नियम के तहत मुझे Notice किया था। इन 14 मामलों के अतिरिक्त मेरे विरुद्ध कोई अन्य मामला या मामले दर्ज किए गए हैं, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।