ED Raid in Jharkhand : मतदान (Voting) से एक दिन पहले आज मंगलवार की सुबह परिवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Jharkhand और बंगाल के 17 ठिकानों पर Raid की है।
मिली जानकारी के अनुसार ED ने बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi infiltrators) से जुड़े Money Laundering मामले में उक्त कार्रवाई की है।
झारखंड में ED लगातार एक्शन में नजर आ रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 17 जगहों पर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ED ने बांग्लादेशी महिलाओं के घुसपैठ के एक मामले में PMLA के तहत सितंबर में केस दर्ज किया था। यह छापेमारी उसी केस के सिलसिले में हो रही है।
गौरतलब है कि कल यानी 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के लिए प्रथम चरण के तहत 43 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने वाले हैं।
मतदान से एक दिन पूर्व पड़ी ED की इस Raid पर अब राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरू हो गई है।