दूसरे चरण के मतदान से पहले बोकारो में वोट बहिष्कार को लेकर नक्सलियों की पोस्टरबाजी

Central Desk
1 Min Read

Naxalites Poster Making : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान (Voting) 20 नवंबर को होने वाले हैं।

चुनाव के पहले भाकपा माओवादी नक्सलियों (Naxalites) ने बोकारो (Bokaro) जिले के पेंक नारायणपुर और नावाडीह थाना क्षेत्र के पलामू व सारुबेड़ा में मतदान बहिष्कार (Voting Boycott) को लेकर पोस्टर बाजी कर रहे हैं।

नक्सलियों के पोस्टर में लिखा है कि… वोट क्यों, जंल, जंगल, जमीन से बेदखल किये जाने के खिलाफ वोट का बहिष्कार करें।

हिंदुत्व के खतरे से  झारखंड और जनता को बचायें। राजनीतिक संयुक्त मोर्चा RPC बनाने के लक्ष्य को लेकर मजदूर किसान और तमाम प्रगतिशील, उत्पीड़ित, मेहनतकश जनता एक हो और चुनाव का बहिष्कार करें।

Share This Article