झारखंड

BJP ने अपने नेताओं के फोन टैप का लगाया आरोप, चुनाव आयोग में…

BJP Leaders Phone Tapping Allegation : चुनाव के दौरान BJP ने अपने वरिष्ठ नेताओं के फोन टैप (Phone Tap) का आरोप राज्य सरकार पर लगाया है। इसकी शिकायत विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग (Election Commission) से की गई है।

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के इशारे पर पुलिस के उच्च पदाधिकारी BJP के नेताओं एवं पदाधिकारियों का फोन टैप कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की रेकी की जा रही है। साथ ही भाजपा नेताओं के आवास एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी (Raid) करने की योजना बनाई जा रही है।

CEO ने दिया जांच का आदेश

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के पास इस बात के पक्के सबूत है कि उनके नेताओं का कैसे फोन टैप हो रहा है। चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति का फोन टैप करना आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन तो है ही, साथ में RP एक्ट की धारा 123(7) के तहत अपराध है।

मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मामले में जांच का आदेश दिया हैं।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker