Irfan Ansari Apologized to Sita Soren : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू और CM Hemant Soren की भाभी Sita Soren अब BJP की नेत्री हैं और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।
उनके सामने Congress उम्मीदवार Irfan Ansari हैं। चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता और मंत्री इरफान अंसारी की उन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी लगातार चर्चा के केंद्र में है।
रविवार को इस विषय पर बात करते हुए सीता की आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि जब से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा हुई है, तभी से अंसारी मुझे निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने जो बातें कही हैं, वो आदिवासी समुदाय की महिलाओं का अपमान है। आदिवासी समुदाय उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। बयान से साफ पता चलता है कि सीता अपनी भावुकता में राजनीति साध रही हैं।
हम लोग मां-बहनों का करते हैं सम्मान
दूसरी और इरफान अंसारी का भी ताजा बयान सामने आया है। उन्होंने भी राजनीति को केंद्र में रखते हुए कहा- हम लोग मां-बहनों का सम्मान करते हैं।
हमारे हेमंत सोरेन ने माताओं बहनों की मदद के लिए एक-एक हजार रुपये दिए। बाद में जब कैबिनेट की बैठक हुई, तब हमने कहा कि एक हजार रुपये माताओं बहनों के लिए कम पड़ रहे हैं, इसे 25 सौ रुपये कर दीजिए।
हेमंत सोरेन ने इस आर्थिक मदद को बढ़ाकर 25 सौ रुपये कर दी। भाभी (सीता सोरेन) बंद कीजिए ये सब, सीधे मुद्दे पर आइए।
आगे कहा- आप (सीता सोरेन) जो कर रही हैं, उसके विषय में हमें नाला के विधायक रवींद्र बाबू ने पहले ही बता दिया था। आप वीडियो देख लीजिए। फिर भी यदि आपको लगता है कि इरफान ने ऐसा बोला होगा, तो मैं माफी मांगता हूं।
बता दें कि इरफान अंसारी के इस बयान का Video क्लिप झारखंड कांग्रेस यूनिट के ‘X’ हेंडल पर पोस्ट किया गया है।