Demand to Cancel Amba Prasad Nomination : बड़कागांव की Congress कैंडिडेट अंबा प्रसाद (Amba Prasad) का नामांकन रद्द करने को लेकर BJP का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग (Election Commission) पहुंचा।
बताया की RP एक्ट के अनुसार नामांकन (Nomination) में झूठा शपथ पत्र देना धारा 125 A का उल्लंघन है। इसके आधार पर अंबा प्रसाद का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में मनोज दुबे और पुष्कर तिवारी शामिल थे।
स्थायी पता भी गलत
सुधीर श्रीवास्तव (Sudhir Srivastava) ने बताया कि अंबा प्रसाद द्वारा भरे गए उनके चुनावी नामांकन फार्म में उनकी कंपनी अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन (Amba Prasad Welfare Foundation) का जिक्र नहीं है।
उनके द्वारा अपना स्थायी पता भी गलत बताया गया था। मामले में चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं।