PM Modi will come Deoghar : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के मद्देनजर प्रधानमंत्री 13 नवंबर यानि बुधवार को Jharkhand दौरे पर आ रहे हैं।
PM मोदी देवघर (Deoghar) के मधुपुर स्थित रंगा सिरसा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है।
PM के दौरे को लेकर भाजपा के देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने बताया कि PM Narendra Modi भाजपा के प्रचार के लिए देवघर के मधुपुर स्थित रंगा सिरसा मैदान में पहुंचेंगे।
13 नवंबर को PM को सुनने के लिए BJP कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग सभा में पहुंचेंगे।
कार्यक्रम में देवघर, मधुपुर और सारठ के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री का कल रांची में रोड शो
बताते चलें कल यानी रविवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं।
कल PM मोदी बोकारो (Bokaro) में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक राजधानी Ranchi की सड़कों पर प्रधानमंत्री का Road Show होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।