JMM प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द कराने चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

Central Desk
1 Min Read

Mithilesh Thakur Nomination : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार काे चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार से मुलाकात की। उन्हाेंने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से गढ़वा से JMM प्रत्याशी Mithilesh Thakur का नामांकन रद्द करने की मांग की।

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव घोषणा होते ही जिस प्रकार खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन कर मिथिलेश ठाकुर के सहयोगियों ने खुलेआम शराब ,कपड़ा,साड़ी और घड़ी गांव गांव में जाकर बांट रहे हैं और पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं , इस पूरे प्रकरण का Video बनाकर प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को दिया है।

चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिया है। प्रतिनिधिमंडल में सुबोध कांत और पुष्कर तिवारी शामिल थे।

Share This Article