कांग्रेस ने BJP के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, छवि खराब करने की…

Central Desk
1 Min Read

Congress lodged complaint against BJP : रविवार को Congress ने BJP के एक विज्ञापन (Advertisement) को लेकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) में शिकायत दर्ज कराई।

आरोप लगाया कि इस विज्ञापन में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेताओं को निशाना बनाया गया है। नेताओं पर निराधार आरोप लगाए गए हैं।

यही नहीं इसमें इन नेताओं की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की गई है।

निर्वाचन आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आग्रह किया कि आयोग विज्ञापन के सभी Video को तत्काल हटाने के निर्देश जारी करे।

फेक जानकारी के आधार पर प्रचार गलत

जयराम रमेश ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत कोई भी राजनीतिक दल, नेता या उम्मीदवार विरोधी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के बारे में गलत जानकारी के आधार पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोई भी राजनीतिक दल, नेता या उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकता है, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आती हों।

Share This Article