Naxalites Poster Against Voting : झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होना है।
इस बीच खबर मिल रही है कि चुनाव से पहले नक्सली (Naxalites) संगठनों ने पर्चा, बैनर व पोस्टर वॉर (Poster War) शुरू कर दिया है।
भाकपा माओवादी (CPI Maoist) ने सारंडा, कोल्हान व पोड़ाहाट वन प्रमंडल क्षेत्र के जंगलों में पोस्टर चिपाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने आह्वान किया है।
देखा जाए तो इसका असर चुनाव प्रचार पर कुछ खास नहीं दिख रहा है।
इनके खिलाफ जोरदार प्रहार
नक्सलियों ने जो पत्र जारी किया है, उसमें भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अंबानी-अडानी, टाटा-बिरला, जिंदल-मित्तल आदि बड़ी कंपनियों व पूंजीपतियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया है।
हेमंत सोरेन सरकार के प्रति थोड़ी नरमी दिखायी है।
बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने पोस्टर में लिखा है कि ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी खतरे से झारखंड को बचाएं और धोखाधड़ीपूर्ण झारखंड विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें।
सशस्त्र कृषि-क्रांति न दीर्घकालीन जनयुद्ध का रास्ता मुक्ति का रास्ता, अबुआ : दिशोम रे अबुआ : राज कायम करने के रास्ते पर आगे बढ़ें।