Model Code of Conduct Violation : जिला निर्वाचन पदाधिकारी और देवघर DC ने सारठ में आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) उल्लंघन मामले में असम (Assam) के मुख्यमंत्री एवं BJP के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी Himanta Biswa Sharma को क्लीन चिट दे दी है।
DC की ओर से गठित समिति की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि VCT टीम ने भाषण की CD की जांच की। यह पाया गया कि लगाए गए आरोप की पुष्टि CD के वीडियो क्लिप से सत्यापित नहीं हुई है।
अत: प्रथम दृष्टया यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है। अब अगली कार्रवाई झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को करनी है।
क्या लगाया गया था आरोप ?
गौरतलब है कि 2 नवंबर को JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) समेत ‘INDIA’ गठबंधन के अन्य नेताओं ने हिमंता पर देवघर जिले के सारठ की एक सभा में विभाजनकारी भाषण देने का आरोप लगाया था।
शिकायत में कहा गया था चुनावी सभा के दौरान हिमंता ने एक विशेष समुदाय को लेकर कई बयान दिए। यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
यह दो समुदायों को बांटने की साजिश है। हिमंता पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस शिकायत पर देवघर DC ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई।
इसमें सारठ के BDO, राज्य कर संयुक्त आयुक्त व सारठ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी शामिल थे। तीनों ने अपनी जांच रिपोर्ट DC को सौंपी, जिसे DC ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को भेज दिया है।
इस रिपोर्ट में क्लीन चिट (Clean Cheat) दी गई है।