CM Yogi Election Campaign : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पहले चरण के लिए कल यानी 13 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोट (Vote) डाले गए। इस दौरान एक करोड़ 37 लाख मतदाताओं में से 66.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अब 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव होना है।
दूसरे चरण को लेकर चुनावी मैदान में उतरे राजनीतिक दल जोरो-शोरों से प्रचार-प्रसार (Election Campaign) में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में BJP प्रत्याशियों के समर्थन में आज UP के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath झारखंड दौरे पर आ रहे है। इस दौरान आज वे तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
CM योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 11:30 बजे धनबाद (Dhanbad) जिले के निरसा नयाडांगा काली मंदिर मैदान में जनसभा करेंगे।
इसके बाद बोकारो (Bokaro) के सेक्टर-5 स्थित लाइब्रेरी ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से जनसभा करेंगे। और फिर वे बेरमो स्थित कारगिल फुटबॉल मैदान में दोपहर 2:00 बजे से जनसभा संबोधित करेंगे।