Mithun Chakraborty on Election platform in Dhanbad: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के प्रथम चरण के लिए कल यानी 13 नवंबर को मतदान होने वाले हैं।
वहीं आज यानी मंगलवार से दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार शुरू हो गए हैं। चुनावी मैदान में उत्तरी सभी पार्टियां जोरों-शोरों से अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार (Election Campaigning) में जुट गई है।
इसी क्रम में आज धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने भाजपा नेता और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) पहुंचे थे। जनसभा के दौरान मिथुन चक्रवर्ती के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
एक झलक पाने के लिए आतुर हुई भीड़
दरअसल मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने के लिए मौके पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस भीड़ को संभालने के लिए किसी तरह की ना तो कोई व्यवस्था थी और ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। और इस भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट ही मार ली।
इसके बाद इसकी जानकारी होने पर मिथुन दा ने भाजपा नेताओं को इस बात की जानकारी दी। भाजपा नेताओं ने मंच से ही पॉकेट मारों को मिथुन दा का पर्स वापस करने को कहा। हालांकि मिथुन दा का पर्स वापस नहीं मिल पाया। इस वजह से मिथुन चक्रवर्ती कार्यक्रम को जल्द खत्म करके चले गए।
मिथुन चक्रवर्ती की बढ़ाई गई सुरक्षा
खबर है कि अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। CISF ने मिथुन दा की सुरक्षा बढ़ाई है। हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को Social Media पर धमकी मिल रही थी।
धमकी को ध्यान में रखते हुए CISF ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। CISF इस समय मिथुन चक्रवर्ती को Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा दे रही है। मिथुन के अलावा इन दिनों एक्टर सलमान खान को भी Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा इन दिनों Mumbai Police की तरफ से मिल रही है।