Cash Seized from Scorpio : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी जिलों में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में धनबाद (Dhanbad) जिले में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय और दंडाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने चिरकुंडा अंतराज्यीय चेकपोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया।
जहां रविवार की अहले सुबह करीब 3 बजे वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान एक स्कॉपियो गाड़ी से 2.30 लाख नगद बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विपल्व मंडल अपने स्कॉपियो से गोरखपुर से कोलकाता जा रहे थे।
इस दौरान चिरकुंडा चेकपोस्ट पर उनकी स्कॉपियो की तलाशी ली गयी, तो 2.30 लाख कैश मिला। विपल्व मंडल ने स्कॉपियो से बरामद रूपये के संबंध में कोई वैधानिक कागजात प्रस्तुत नहीं किया।
इसके बाद चिरकुंडा पुलिस और एसएसटी टीम ने रूपये को जब्त कर लिया। जब्त रुपये को चुनाव आयोग की कमिटी को सौंपने की तैयारी की जा रही है।