ECI ने भाजपा के पोस्ट को हटाने का दिया निर्देश, कांग्रेस-झामुमो की शिकायत पर…

Central Desk
1 Min Read

ECI Action on BJP Controversial Post : कांग्रेस (Congress) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की शिकायत के बाद इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया (ECI) ने BJP के पोस्ट पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही पोस्ट को तुरंत हटाने का भी निर्देश जारी किया है।

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने आरोप लगाया है कि BJP झारखंड के Social Media अकाउंट से झूठी और सांप्रदायिक सामग्री फैलाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को रात 11:22 बजे पोस्ट किए गए एक Video में मुख्यमंत्री Hemant Soren पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।

सांप्रदायिक पोस्ट

कहा गया है कि सोशल मीडिया हैंडल X और BJP स्टेट यूनिट के फेसबुक पर किए गए वीडियो पोस्ट सांप्रदायिक और दिग्भ्रमित करनेवाला है। यह आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का भी मामला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कांग्रेस और झामुमो ने आरोप लगाया था कि इन पोस्ट के जरिए मतदाताओं को गुमराह करने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई है।

आयोग ने इन शिकायतों को सही पाया। चुनाव आयोग ने झारखंड के CEO से कहा है कि वे भाजपा को नोटिस जारी करें और नियमानुसार कार्रवाई करें।

Share This Article