FIR Registered Against Mahua Maji and Ajay Nath Shahdev: बुधवार को भाजपा की शिकायत पर रांची विधानसभा सीट से झामुमो की उम्मीदवार महुआ माजी (Mahua Maji) और हटिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार Ajay Nath Shahdev पर FIR दर्ज करने का आदेश निर्वाचन पदाधिकारी (EO)की ओर से दिया गया है।
दो मामलों में जांच का आदेश दिया गया है। महुआ माजी पर गले में पार्टी का पट्टा और अजय नाथ शहदेव पर मतदाता पर्ची में उनकी तस्वीर होने का आरोप है।
बता दें कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर रांची व राज्य के अलग-अलग हिस्से में आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन के मामले (Cases of Violation of Code of Conduct) पर अवगत कराया था।