JMM Candidates Fourth List : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को चौथी सूची जारी की। सरायकेला विधानसभा सीट से JMM ने Ganesh Mahli को Champai Soren के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।
लुईस मरांडी पर अभी फैसला नहीं
खूंटी विधानसभा सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार स्नेहलता कंडुलना की जगह रामसूर्य मुंडा को पार्टी का कैंडिडेट बनाया है।
इस तरह से अब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 42 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा से JMM में शामिल हुई पूर्व मंत्री Luis Marandi वहां से JMM उम्मीदवार हो सकती हैं।