Hemant Soren On Babulal Marandi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi ) के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
सोरेन ने बाबूलाल को टैग कर पलटवार करते हुए X पर पोस्ट किया। कहा है कि आपके पास ED-CBI है और दुनिया की सभी एजेंसियां (Agencies) हैं। आप किसी से जांच करा लें।
अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो पांच महीने नहीं 50 साल के लिए जेल में डाल दें। उफ्फ तक नहीं करूंगा। आपके रघुवर दास द्वारा विरासत में उन्हें जो परेशानियां, अबूझ नीतियां दी गईं, उन सबको दूर करते हुए उनकी सरकार लगातार परीक्षा ले रही है।
लेकिन आपके और आपके दल द्वारा पोषित कोचिंग माफिया और PIL गैंग द्वारा झूठे केस कर परीक्षाएं बाधित की जा रही हैं। उसे कौन नहीं जानता।
पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया
Hemant ने कहा कि जब उन्होंने लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया तो आपने उसे काला कानून बताकर राजभवन से लेकर विधानसभा में हंगामा किया।
आखिर किसके हित साध रहे थे आप? आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे हैं। आखिर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा (Political Ambition) की सिद्धि के लिए कितना गिरेंगे आप? हम लंबित हर एक नौकरी भाजपा की तमाम अड़चनों-साजिशों के बावजूद राज्य के युवाओं को जरूर देंगे।