CM Hemant Helicopter Stopped : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के स्टार प्रचारक Hemant Soren के हेलीकॉप्टर (Helicopter) को रोके जाने की शिकायत मिली थी।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के.रवि कुमार ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने मामले की वस्तुस्थिति को 6 नवंबर तक स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।
बताया गया है कि इस संदर्भ में 23 अक्टूबर को राजनीतिक दलों और एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी।
इसमें VIP मूवमेंट से जुड़े दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई थी, ताकि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर मिल सके।
बता दें कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में सभी प्रत्याशियों के लिए एकसमान अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से राज्य में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा की शिकायत
इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा उनके स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने की शिकायत प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो और कोई संवादहीनता न रहे। निर्वाचन सदन में राजनीतिक दलों संग एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों को ऑथोरिटी के वीआईपी मूवमेंट से संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया था।
संशय की स्थिति में संपर्क करने के लिए नंबर भी साझा किए गए थे।