Baby Devi Voted : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 38 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कई दिग्गज अपना मतदान (Vote) करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
इसी बीच झारखंड की महिला और बाल विकास मंत्री Baby Devi ने मतदान किया। उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलरगों में मतदान किया।
बताते चलें बेबी देवी डुमरी विधानसभा से JMM की प्रत्याशी है।
गौरतलब है कि 38 सीटों में से नक्सल प्रभावित 31 सीटों पर शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा वहीं अन्य सभी मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होगी।
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता चढ़कर वोट कर रहे हैं। कई केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हुई है।