रांची में तबातोड़ छापेमारी, YBN यूनिवर्सिटी और कलावती अस्पताल में पुलिस की Raid, संचालक के आवास पर भी…

Central Desk
1 Min Read

Raid in Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के मद्देनजर अवैध पैसों की सूचना मिलने पर आज मंगलवार की सुबह राजधानी Ranchi में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी (Raid) की जा रही है।

रांची पुलिस (Ranchi Police) की टीम नामकुम (Namkum) थाना क्षेत्र में स्थित YBN University, कलावती अस्पताल (Kalawati Hospital) और संस्थान के संचालक के आवास पर छापेमारी कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रांची पुलिस ने यह छापेमारी शिक्षण संस्थान और अस्पताल में कैश (Cash) रखे जाने की सूचना मिलने पर की है।

हालांकि, अब तक इससे संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि छापेमारी में अब तक पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया है।

Share This Article