झारखंड विधानसभा चुनाव : प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

News Update
1 Min Read

Observers Inspected the Counting Site: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर रविवार को पंडरा स्थित मतगणना स्थल (Counting Place) का सामान्य प्रेक्षक (IAS) वेंकटेशपति, (IAS)

अमिताव बनर्जी, (IAS) दिनेशन एच शिवगणनम ,(IAS) आर गिरीश पुलिस अधीक्षक, (IPS) राहुल मलिक के जरिये निरीक्षण किया गया।

पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

मतगणना स्थल की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रेक्षकों ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक (शहर) रांची, Rajkumar Mehta  एवं SDO सदर Utkarsh Kumar, SDO बुंडू सहित संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक के जरिये पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।

सामान्य प्रेक्षक सहित पुलिस प्रेक्षकों के जरिये निरीक्षण के क्रम में Strong Room में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) के रख-रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मतगणना केंद्र का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने CCTV कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article