Palamu Traffic System Change : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर जोरो-शोरों से प्रचार-प्रसार जारी है। लगातार स्टार प्रचारकों का झारखंड आना जाना भी लगा हुआ है।
गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा। सभी पार्टियों ने प्रचार के अंतिम दौर में अपनी सारी ताकत झोंक दी है।
इसी क्रम में आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath पलामू आ रहे हैं। पलामू (Palamu) जिले के मेदिनीनगर में CM योगी जनसभा को संबोधित करेंगे।
CM योगी के आगमन और जनसभा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic System) में बदलाव किए गए हैं।
अलग अलग रूट से आने वाली गाड़ियों को अलग अलग पार्किंग में ठहराया जाएगा। इसे लेकर पलामू की SP रिश्मा रमेशन ने सूचना जारी की है।
शहर के यातायात व्यवस्था में हुए बदलाव
० गढ़वा की ओर से आने वाली गाड़ियों को चैनपुर के पास मंगरदाहा घाटी के पास पार्क करेंगे।
० रांची की ओर से आने वाली गाड़ियों सदर थाना अंतर्गत चियॉकी रजवाडीह मोड़ के पास पड़ाव करेंगे।
० पांकी की ओर से आने वाली गाड़ियां रजवाडीह-चियांकी बाईपास के पास पार्क करेंगे।
० औरंगाबाद बी-मोड़ की ओर से आने वाली गाड़ियाों को पड़वा थाना के पास पाटन मोड़ के पास पार्क करेंगे।