पलामू : फल व्यवसायी की कार से 8.90 लाख रुपये जब्त, जांच में जुटी पुलिस

Central Desk
1 Min Read

Cash Seized : पलामू (Palamu) जिले के नावाबाजार थाना के समीप चेकपोस्ट पर SST टीम ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से जुड़े एक कार से 8.90 लाख रुपये जब्त (Cash Seized) किए हैं।

जब्त किए रुपये एक फल व्यवसायी के बताए जा रहे हैं। मामले में कैश जब्त कर पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चेकपोस्ट पर SST टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में टीम ने एक कार को रोका।

जब कार की चेकिंग हुई तो उसमें से 8.90 लाख रुपये कैश बरामद किए गए।

कार पर सवार डाल्टनगंज (Daltonganj) निवासी उस्ताद अंसारी से पैसों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने कोई जानकारी नहीं दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद SST टीम ने रुपये जब्त कर लिए।

Share This Article