PM Modi Will address Election meetings in Godda and Deoghar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर से झारखंड आ रहे हैं। कल यानी 13 नवंबर को PM मोदी गोड्डा व देवघर के सारठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
पहली सभा मधुपुर अनुमंडल के सारठ व मधुपुर विधानसभा (Sarath and Madhupur Assembly) की सीमा पर स्थित रांगा सिरसा मैदान में दोपहर 1:45 बजे से होगी। वहीं दूसरी सभा गोड्डा में पौड़ेयहाट-गोड्डा विधानसभा की सीमा से सटे सिकटिया मैदान में दोपहर 3:15 बजे से होगी।
संताल परगना के एनडीए प्रत्याशियों के लिए PM मोदी करेंगे प्रचार-प्रसार करेंगे और जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
बताते चलें कल ही यानी 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होने वाले हैं।
पीएम मोदी के साथ ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी रहेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सारठ व गोड्डा में भाजपा के 200 मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।
पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल दरभंगा एयरपोर्ट से दोपहर 1:05 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे।
० देवघर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये 1:30 बजे सारठ पहुंचेंगे।
० सारठ में 1:45 बजे से 2:25 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
० सारठ से 3:05 बजे गोड्डा पहुंचेंगे। गोड्डा के बाइपास रोड में 3:15 से 3:55 बजे तक प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी।
० शाम 4:35 बजे प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट वापस आयेंगे व शाम 4:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।